उपराष्ट्रपति चुनाव का मतदान शुरू- राधा कृष्णन का रेड्डी से मुकाबला

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के उपचुनाव का मतदान शुरू हो गया है। 15 वें उपराष्ट्रपति के लिए हो रहे उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपना वोट डाला है।
मंगलवार को संसद भवन में देश के 15 वें उपराष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव का मतदान सवेरे 10:00 बजे शुरू हो गया है जो लगातार जारी है।
संसद में सवेरे दस बजे वोटिंग की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला वोट डालकर की। सवेरे 10:00 बजे शुरू हुआ मतदान 5:00 बजे समाप्त होगा।

उपराष्ट्रपति के उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से 68 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया गया है, इंडिया ब्लॉक गठबंधन ने 79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के उप चुनाव में अपने कैंडिडेट के रूप में उतारा है।

उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे इस उप चुनाव में कुल 781 सांसद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटो की गिनती का काम शाम 7:00 बजे शुरू होगा। समाप्ति पर इसका रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा।