बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान शुरू- दिग्गजों की साख दांव पर

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चरण में लगभग 2.5 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।
इस चरण में जिन प्रमुख जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय और बांका शामिल हैं।
पहले चरण की वोटिंग में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। तेजस्वी यादव (RJD) अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से चुनाव मैदान में हैं। उनके भाई तेज प्रताप यादव महुआ सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (BJP) और विजय कुमार सिंह (JD-U) जैसे बड़े नाम भी इसी चरण में मैदान में हैं।
इन सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर महिलाओं और युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई जगहों पर लंबी कतारें नजर आईं। चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। सभी संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा CCTV कैमरों और वेबकास्टिंग के जरिए वोटिंग की रीयल-टाइम निगरानी की जा रही है।


