वोटर अधिकार यात्रा- तेजस्वी की गाड़ी के नीचे आया जवान- टूटे पैर

पटना। बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान झारखंड सशस्त्र पुलिस का जवान तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे आ गया। दाहिने पैर की हड्डी तीन स्थानों से टूटने की वजह से जवान को गंभीर हालत के चलते पटना रेफर किया गया है।
बृहस्पतिवार को बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के शेखपुरा शहर के खंड इलाके में पहुंचने के बाद काफिले के साथ झारखंड से पुलिस का 40 वर्षीय जवान शंभू सिंह यात्रा के साथ चल रहा था।

तेज गर्मी के कारण वह अचानक जमीन पर गिर गए। इसी दौरान तेजस्वी यादव की गाड़ी जमीन पर गिरे जवान के पैर के ऊपर से होते हुए गुजर गई।
हादसा होते की मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे आए जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां की गई जांच में जवान के दाहिने पैर की हड्डी तीन स्थानों से टूटी हुई मिली। गंभीर हालत के चलते जवान को पटना के लिए रेफर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले नवादा में भी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की थार गाड़ी ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बॉडीगार्ड महेश कुमार का पैर फ्रैक्चर हो गया था।