वोटर अधिकार मार्च- विपक्ष के नेताओं के साथ खुली बस में निकले राहुल

पटना। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी द्वारा विपक्ष के नेताओं के साथ वाटर अधिकार मार्च निकाला जा रहा है। गांधी मैदान से खुली बस में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी और झारखंड के मुख्यमंत्री भी साथ निकले हैं।
सोमवार को राजधानी के गांधी मैदान से हाई कोर्ट तक वोटर अधिकार मार्च निकालने के लिए राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव खुली बस में सवार होकर निकले हैं।

वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन विपक्षी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम राजधानी की सड़कों पर दिखाई दे रहा है।
गांधी मैदान से शुरू हुआ वोटर अधिकार मार्च 4 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पटना हाई कोर्ट के पास स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास खत्म होगा। इस यात्रा का नाम गांधी से अंबेडकर यात्रा रखा गया है।
वोटर अधिकार मार्च शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है।