गौशाला में अजगर निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप- वन विभाग

गौशाला में अजगर निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप- वन विभाग
  • whatsapp
  • Telegram

रायबरेली। गौशाला के भीतर तकरीबन 15 फीट से अधिक लंबा अजगर निकलने से ग्रामीण एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई‌, तत्काल ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया।

बृहस्पतिवार को रायबरेली जनपद के बघौला गांव स्थित गुरु कृपा गौ आश्रय स्थल में सवेरे के समय जब कर्मचारी गोवंश को चारा एवं भूसा डालने के लिए पहुंचे थे, उसी समय अचानक उन्हें 15 फीट से अधिक लंबा अजगर दिखाई दिया, जिसे देखते ही कर्मचारियों की सांसे हलक के भीतर अटकी रह गई और उनमें बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई‌।


तत्काल मिली सूचना के बाद दौड़ धूप करते हुए ग्रामीण मौके पर जमा हों गये, ग्रामीणों ने तुरंत सूची पुलिस चौकी और वन विभाग के अधिकारियों को गौशाला में अजगर निकालने की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम के साथ-साथ पुलिस की टीम भी गौशाला में पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आए अजगर को बाद में दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top