फौजी की पिटाई से नाराज ग्रामीणों का टोल प्लाजा पर- फेंके पत्थर- तोड़..

मेरठ। जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर लौट रहे फौजी की खंभे से बांधकर की गई पिटाई से नाराज हुए लोगों ने टोल प्लाजा पर हमला बोल दिया। पत्थर फेंकने के साथ टोल प्लाजा पर बनी लेन तोड़ दी गई। ठाकुर समाज के लोग धरना देकर बैठ गए हैं और टोल प्लाजा हटाने की डिमांड उठाई है।
सोमवार को मेरठ- करनाल नेशनल हाईवे पर गांव भूनी में बने टोल प्लाजा पर दोपहर के समय पहुंचे सैकड़ो लोगों की भीड़ ने टोल प्लाजा के दफ्तर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस दौरान टोल प्लाजा पर जमकर पत्थर बरसाए गए और वहां टोल वसूली के लिए बनाई गई लेने तोड़ दी। इसके बाद गांव गोटका और आसपास के ठाकुर समाज के 500 से भी अधिक लोग टोल प्लाजा पर धरना देकर बैठ गए।
हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सरधना थाना अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। इस दौरान भूनी टोल प्लाजा के मैनेजर शंकर लाल शर्मा से कहा गया है कि फौजी और उसके भाई के साथ मारपीट करने वाले स्टाफ को हटाया जाए।