गांव छावनी में तब्दील-संभल में फिर गरजा बुलडोजर- मैरिज लॉन जमींदोज

गांव छावनी में तब्दील-संभल में फिर गरजा बुलडोजर- मैरिज लॉन जमींदोज

संभल। सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील करते हुए बुलडोजर की सहायता से मैरिज हॉल को बिस्मार कर दिया गया है। अब मौके पर बने मदरसे को जमींदोज करने की तैयारी चल रही है।

बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का एक्शन जारी है, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी के बीच सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने को की जा रही कार्रवाई को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने के लिए राया बुजुर्ग गांव को पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया है।


संभल मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर स्थित राया बुजुर्ग गांव में मदरसा और मैरिज हाल तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए हैं। कई एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां पर मदरसे के साथ बारात घर का संचालन किया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक के के बिश्नोई ने बताया है कि यह जमीन तालाब के लिए चिन्हित है, प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण को हटाने के लिए संबंधित पक्ष को 30 दिन का समय दिया गया था, लेकिन निर्धारित की गई समय सीमा के बाद भी इस अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने खुद सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने का फैसला लिया।

पूरे गांव को छावनी में तब्दील करते हुए पीएसी के जवानों के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है, कार्यवाही से पहले पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में की गई घोषणा में कहा गया है कि ग्रामीण अपने-अपने घरों में रहे और बाहर नहीं निकले, कई थानों की पुलिस के अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top