पूर्व मंत्री के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड- चार राज्यों में छापेमारी

पूर्व मंत्री के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड- चार राज्यों में छापेमारी
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। नशे से जुड़े कारोबार में आय से अधिक संपत्ति मामले में बुरी तरह से फंस चुके पूर्व मंत्री की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। 6 लोगों के पूर्व मंत्री के खिलाफ बयान के बाद विजिलेंस की टीमों द्वारा आज हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में एक साथ छापामार कार्रवाई की जा रही है।

मंगलवार को अकाली दल के सीनियर लीडर एवं पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलों में इजाफा करते हुए विजिलेंस की टीमें हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में पूर्व मंत्री के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है।


जबकि पूर्व मंत्री को लेकर टीम अमृतसर एवं मजीठा गई है। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी पूर्व मंत्री के साथ पूछताछ करने की तैयारी में जुटा हुआ है। पूर्व मंत्री से पूछताछ के लिए ब्यूरो द्वारा विजिलेंस से संपर्क किया गया है क्योंकि दावा किया जा रहा है कि पूर्व मंत्री के खिलाफ यह मामला एनडीपीएस से जुड़ा हुआ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top