तहसील पर विजिलेंस का छापा- रिश्वत लेता लेखपाल गिरफ्तार- दाखिल खारिज..

तहसील पर विजिलेंस का छापा- रिश्वत लेता लेखपाल गिरफ्तार- दाखिल खारिज..
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। एंटी करप्शन की टीम ने सदर तहसील पर छापामार कार्रवाई करते हुए जमीन के दाखिल खारिज के लिए महिला से₹5000 की रिश्वत लेने वाले लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्टिंग के बाद सदर थाने ले जाएं गये लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रिश्वतखोर लेखपाल के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद अब तहसील परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।

सोमवार को एंटी करप्शन की टीम ने तहसील सदर पर छापामार कार्यवाही करते हुए ₹5000 की रिश्वत ले रहे लेखपाल ऋषभ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। छापा मार कार्यवाही करने वाली विजिलेंस की टीम ने लेखपाल के पास से रिश्वत में ली गई रकम भी बरामद कर ली है।


बताया जा रहा है कि परतापुर थाना क्षेत्र के गेज्झा गांव में रहने वाली सोनू पत्नी दीपक ने तकरीबन 1 महीने पहले खरीदी पौन बीघा जमीन का दाखिल खरीद कराने के लिए सदर तहसील पहुंचकर लेखपाल से संपर्क किया था।

लेखपाल ऋषभ ने इस काम के लिए महिला से ₹5000 की रिश्वत की डिमांड की। महिला ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एंटी करप्शन विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

मामले में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर एंटी करप्शन की टीम ने आज सोमवार को महिला सोनू को रिश्वत की रकम के साथ तहसील भेजा था, जैसे ही लेखपाल ऋषभ ने महिला से ₹5000 लिए, वैसे ही छापामार कार्यवाही कर विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।

सदर थाने ले जाएं गए आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top