अतीक के बेटे की जेल शिफ्टिंग में वीडियो वायरल मामला-इंस्पेक्टर सस्पेंड

अतीक के बेटे की जेल शिफ्टिंग में वीडियो वायरल मामला-इंस्पेक्टर सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। माफिया सरगना रहे अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से झांसी शिफ्टिंग के दौरान वायरल हुई वीडियो के मामले को लेकर इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

शनिवार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से 1 अक्टूबर को माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को झांसी जेल में लेकर जाने वाले इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

नैनी सेंट्रल जेल से शिफ्टिंग के दौरान झांसी ले जाते समय अली अहमद ने मीडिया के सामने बयान बाजी की थी, जिसे सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए इंस्पेक्टर अशोक कुमार के मिला एफ यह कार्यवाही की गई है। अब सुरक्षा में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल पहुंचने के बाद अली अहमद ने मीडिया से कहा था कि मेरा अल्लाह जानता है कि यहां सुरक्षित रहूंगा या नहीं? मुख्यमंत्री जी से यही कहना है जो होना था वह हो चुका है, हमें बचा लीजिए, मुझे बेवजह सताया नहीं जाए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top