9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव- 21 अगस्त तक नामांकन

9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव- 21 अगस्त तक नामांकन
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड द्वारा अचानक दिए गए इस्तीफे की वजह से खाली हुए उपराष्ट्रपति के पद पर 9 सितंबर को चुनाव होगा। 21 अगस्त तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक मंडल के माध्यम से होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

उपराष्ट्रपति का चुनाव आगामी 9 सितंबर को होगा। इस महीने की 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरे जाएंगे। उपराष्ट्रपति का पद जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से खाली हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। 74 साल के नेता जगदीप धनखड़ का कार्यकाल उपराष्ट्रपति के तौर पर 10 अगस्त 2027 तक था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top