सड़क हादसे में संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति की मौत

सड़क हादसे में संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति की मौत

मऊ, उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में कार सवार दंपति की मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के नागपुर स्थित संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति व उनके पत्नी के रूप में की गई।

पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर में कविकुल गुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी अपनी पत्नी व ड्राइवर संग इनोवा कार से अपने पैतृक गांव देवरिया जा रहे थे। उनकी कार दोहरीघाट थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गांव के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई।

इस घटना में प्रोफेसर त्रिपाठी व उनकी धर्मपत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के समय वाहन स्वयं हरेराम त्रिपाठी चला रहे थे जबकि चालक पीछे बैठा हुआ था। इस दुर्घटना में चालक भी घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। प्रो. हरेराम त्रिपाठी वाराणसी संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके थे।

Next Story
epmty
epmty
Top