बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विहिप प्रदर्शन-हिंदू युवक की हत्या पर ...

बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विहिप प्रदर्शन-हिंदू युवक की हत्या पर ...
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार को न्याय की डिमांड उठाई।

मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते हुए राजधानी दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर पहुंचे। बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। दिनदहाड़े उनकी हत्या कर उनकी लाश पेड़ पर लटकी जा रही है। लेकिन मोहम्मद यूनुस सरकार हिंदुओं की रक्षा और सुरक्षा करने के बजाय इस तरह की घटनाओं को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए मोहम्मद यूनुस सरकार को खरी खोटी सुनाई।

Next Story
epmty
epmty
Top