थाने पर खड़े वाहन हुए नीलाम- लाखों का राजस्व हुआ प्राप्त

थाने पर खड़े वाहन हुए नीलाम- लाखों का राजस्व हुआ प्राप्त

शामली। आपरेशन क्लीन" अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी अरविंद चौहान और पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना प्रांगण में खड़े मुकदमाती/एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 49 वाहन (दोपहिया व चार पहिया व सीजशुदा वाहनों) को नीलाम किया गया।

गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गठित समिति व जिलाधिकारी शामली व पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक के निर्देशन में जनपद शामली के थाना कांधला पर सीजशुदा/मुकदमाती वाहनों की नीलामी हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट कैराना द्वारा नामित नायब तहसीलदार कैराना सतीश यादव, क्षेत्राधिकारी कैराना श्याम सिंह, ए0आर0टी0ओ0 शामली रोहित राजपूत, अभियोजन अधिकारी श्रीचन्द, प्रभारी निरीक्षक थाना कांधला सतीश कुमार की मौजूदगी में आज दिनांक 04.07.2025 को थाना कांधला पर कुल 49 वाहन (दोपहिया व चार पहिया व सीजशुदा वाहनों) को थाना प्रांगण में बोली दाताओं के साथ मूल्याकन कर नीलामी कराई गई । 49 वाहनो की सर्वाधिक बोली साजिद पुत्र अब्दुल माजिद नि0 मौहल्ला आलदरमियान कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली के पक्ष मे कुल 3,10000/- रु0 (तीन लाख दस हजार रुपये) मय 18 प्रतिशत जीएसटी छोडी गई । नीलाम हुए वाहनों से प्राप्त धनराशि राजस्व के रुप मे हुई है ।

Next Story
epmty
epmty
Top