रिश्वत लेते पकड़े गए VDA के जोनल अधिकारी व JE सस्पेंड

रिश्वत लेते पकड़े गए VDA के जोनल अधिकारी व JE सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

वाराणसी। एंटी करप्शन की टीम द्वारा₹25000 की घूस लेते हुए पकड़े गए वाराणसी विकास प्राधिकरण के रिश्वतखोर जोनल अधिकारी एवं जूनियर इंजीनियर को सरकार की ओर से की गई कार्यवाही में सस्पेंड कर दिया गया है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के मामले पर लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण में तैनात रहे जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश तथा जूनियर इंजीनियर अशोक यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।

निलंबित किए गए जोनल अधिकारी और जूनियर इंजीनियर के साथ ही विकास प्राधिकरण में आउटसोर्सिंग पर रखे गए मोहम्मद अनस को एंटी करप्शन की टीम ने पिछले महीने की 19 जुलाई को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों रिश्वतखोर फिलहाल चौका घाट जिला कारागार में बंद है।

आउटसोर्सिंग पर रखे गए मोहम्मद अनस की रिश्वतखोरी के मामले को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सेवा समाप्त कर दी है। उधर जेल में बंद जोनल अधिकारी एवं जूनियर इंजीनियर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। अपर आयुक्त प्रशासन को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top