अनुपूरक बजट सहित विभिन्न विधेयक सदन पटल पर होंगे पेश

अनुपूरक बजट सहित विभिन्न विधेयक सदन पटल पर होंगे पेश

भराड़ीसैंण, उत्तराखंड विधानसभा (विस) के मंगलवार से यहां शुरू हो रहे मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर श्रद्वांजलि देने के साथ, अनुपूरक बजट और कई विधेयक सदन के पटल पर प्रस्तुत किए जाएंगे।

इससे पूर्व सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन संचालित करने के लिए दो दिन का एजेंडा तय किया जा चुका है।

आज पूर्वाह्न ग्यारह बजे शुरू होने वाले सत्र में भाग लेने के लिए लगभग सभी विधायक यहां पहुंच चुके हैं। शासन के भी सभी उच्च अधिकारी भी आ चुके हैं। साथ ही विपक्षी कांग्रेस के अलावा, अन्य क्षेत्रीय दल और संगठन विभिन्न मुद्दों पर विस घेराव की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top