हादसे का शिकार होने से बची वंदे भारत- आंधी में गिरा लोहे का स्ट्रक्चर

हादसे का शिकार होने से बची वंदे भारत- आंधी में गिरा लोहे का स्ट्रक्चर

भोपाल। आंधी के दौरान अचानक झुके कई टन वजन के लोहे के स्ट्रक्चर की वजह से देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई है। इस दौरान स्ट्रक्चर के कुछ सरिये ट्रेन के विंडो से रगड़ खाने के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर तेज स्पीड के साथ दौड़ रही बंदे भारत ट्रेन पर अचानक से कई टन वजन लोहे का स्ट्रक्चर झुक गया। इस दौरान स्ट्रक्चर के कुछ सरिये जब ट्रेन की विंडो से रगड़ खा गए तो इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।


तकरीबन डेढ़ घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद की ट्रेन अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो सकी। यह हादसा ट्रेन के मंडी दीप से निकलने के बाद हुआ, जब तेजी के साथ हवाएं चलने लगी और इस दौरान लोहे का स्ट्रक्चर रेलवे लाइन की तरफ झुक गया। जिसके चलते कोच c3 से लेकर c7 तक स्ट्रक्चर के सरिया से रगड़ते हुए निकले।

यात्रियों ने भर झांककर देखा तो औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन से पहले निर्माणाधीन रेलवे ऐवर ब्रिज के सामने ट्रेन रुकी हुई थी और निर्माणाधीन पुल के सरिये तेज आंधी के कारण तिरछे होकर ट्रैक की तरफ मुड़ गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top