मां की डांट से नाराज हुई बच्ची नीचे कूदने को 15वीं मंजिल पर चढ़ी

मां की डांट से नाराज हुई बच्ची नीचे कूदने को 15वीं मंजिल पर चढ़ी
  • whatsapp
  • Telegram

सूरत। किसी गलती को लेकर मां की ओर से लगाई गई डांट फटकार से नाराज हुई बच्ची 15वीं मंजिल की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गई और नीचे कूदने की वार्निंग देने लगी, डायल 112 पर मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बच्ची को पकड़ कर बड़ा हादसा टल दिया।

गुजरात के सूरत के अलथान इलाके में स्विम पैलेस बिल्डिंग और उसके आसपास के इलाके में उस समय चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया, जब मांं की ओर से किसी बात को लेकर लगाई गई डांट से नाराज हुई लड़की 15वीं मंजिल की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गई और चिल्लाने लगी कि मैं नीचे कूद जाऊंगी। बच्ची की मां के साथ घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों के साथ बिल्डिंग मालिक ने 15वीं मंजिल की बाउंड्री वॉल पर चढ़ी बच्ची को मनाने का काम शुरू किया।

इसी बीच फायर ब्रिगेड और डायल 112 टीम भी मौके पर पहुंच गई और उसने बच्ची को बातों में उलझा कर उसे सुरक्षित पकडते हुए बड़ा हादसा टल दिया। पुलिस द्वारा की गई काउंसलिंग में पता चला है कि मां ने सवेरे के समय उसे डांटते हुए गुस्से में कह दिया था कि जाकर कहीं मर जाओ। बस इसी बात से नाराज होकर लड़की सुसाइड करने के लिए बिल्डिंग की छत पर जा पहुंची थी। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे देख लिया और बिल्डिंग के नीचे तथा छत के ऊपर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ आसपास के निर्माण स्थलों के ठेकेदार और मजदूर भी सुरक्षा नेट एवं चादर लेकर बिल्डिंग के नीचे जमा हो गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top