युवक की मौत पर जमकर बवाल- लापरवाही के आरोप

युवक की मौत पर जमकर बवाल- लापरवाही के आरोप

दुर्ग, जिला अस्पताल दुर्ग में आज एक 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हो गया। मृतक युवक की पहचान प्रभाष सूर्या के रूप में हुई है, जो सिद्धार्थ नगर, दुर्ग का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि प्रभाष ने तीन दिन पूर्व ही विवाह किया था।

जानकारी के अनुसार, युवक ने जहर सेवन कर लिया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान नर्स ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे प्रभाष की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन व क्षेत्रवासी अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, परिजन लगातार मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top