मंदिरों पर आई लव मोहम्मद लिखने पर बवाल- पुलिस व करणी सेना..

अलीगढ़। जनपद के दो गांवों के मंदिरों पर सवेरे के समय मंदिरों एवं उनकी दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखा पाए जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने मंदिर के पास हंगामा करते हुए जब अब इस पर अपना विरोध दर्ज कराया तो सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखे गए शब्दों को मिटाना शुरू कर दिया। इसके विरोध को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ता की पुलिस से झड़प हो गई, जिसे पुलिस मारपीट कर थाने ले गई, ग्रामीणों के भारी हंगामे पर बैक फुट पर आई पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ता को छोड़कर अपना पीछा छुड़ाया।

शनिवार को जनपद अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर और बुलाकगढी के मंदिरों एवं उनकी दीवारों पर सवेरे के समय आई लव मोहम्मद लिखा हुआ पाया गया। इसे देखकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने अपना गुस्सा व्यक्त किया।
कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर पर लिखा आई लव मोहम्मद को मिटाना शुरू कर दिया। गांव में ही रहने वाले करणी सेना के कार्यकर्ता सचिन ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे थाने ले गई।
इससे उबाल खाए ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बड़ा हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गर्मियों ने सचिन के साथ मारपीट की और उसे थाने में ले जाकर बंद कर दिया।

बुरी तरह से भडके कार्यकर्ताओं के हंगामे पर करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए, उन्होंने पुलिस से बात की इसके बाद पुलिस ने सचिन को थाने से छोड़ दिया।
उधर इस मामले को लेकर सीओ गभाना ने बताया है कि सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, चार स्थानों पर लिखे गए आई लव मोहम्मद को शांति व्यवस्था के मददेनजर मिटा दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
उन्होंने कहा है कि तहरीर मिलने पर घटना की बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।


