टीचर हटाने को लेकर बवाल- तोड़ी स्कूल बस-प्रिंसिपल की कार व दफ्तर..

टीचर हटाने को लेकर बवाल- तोड़ी स्कूल बस-प्रिंसिपल की कार व दफ्तर..
  • whatsapp
  • Telegram

महाराजगंज। भौतिक विज्ञान के टीचर को हटाने को लेकर छात्रों ने बवाल खड़ा कर दिया है। प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते हुए स्टूडेंट ने स्कूल की बस और प्रिंसिपल की कार तथा दफ्तर में तोड़फोड़ की। उग्र हुए स्टूडेंट के तेवर देखकर कॉलेज प्रबंधन एवं प्रिंसिपल समझौता वार्ता में जुट गया है।

बृहस्पतिवार को महाराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थित तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्टूडेंट ने भौतिक विज्ञान के टीचर को हटाने के मामले को लेकर हड़ताल पर जाते हुए स्कूल में तोड़फोड़ का सिलसिला शुरू कर दिया।


टीचर हटाने को लेकर भडके स्टूडेंट जैसे ही क्लासरूम से निकलकर बाहर आए वैसे ही उन्होंने स्कूल के बाहर खड़ी मिली बस में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद प्रिंसिपल के दफ्तर पर धावा बोलते छात्रों ने कुर्सी मेज को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।


छात्र इतने उग्र हुए कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही प्रिंसिपल का काम काज संभालने वाले टीचर की कार पर अपना नजला उतार दिया और पत्थर बाजी कर उसके शीशे चकनाचूर कर दिए। नारेबाजी करते हुए स्कूल के मैदान में इकट्ठा हुए स्टूडेंट ने कहा कि प्रिंसिपल की तानाशाही नहीं चलेगी। उनका आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने सबसे अच्छे विज्ञान टीचर को हटाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और आंदोलन कर रहे छात्रों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए।


बाद में काफी समझाने बुझाने और समझौते की कोशिशें शुरू होने के बाद छात्रों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ। उग्र हुए छात्रों के तेवर देखकर बैक फुट पर आए प्रिंसिपल शिवाजी सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि शिक्षक नंदन सिंह को हटाने का फैसला विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा लिया गया है। बाद में प्रिंसिपल, पुलिस और शिक्षक नंदन सिंह के बीच बैठक आरंभ हुई, ताकि छात्रों की नाराजगी को शांत किया जा सके।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top