आई लव मोहम्मद का बैनर तोड़ने पर हंगामा- आरोपी के घर तोड़फोड़

आई लव मोहम्मद का बैनर तोड़ने पर हंगामा- आरोपी के घर तोड़फोड़

बाराबंकी। आई लव मोहम्मद के बैनर को लेकर बाराबंकी में भी बखेड़ा खड़ा हो गया है, बैनर तोड़ने को लेकर हंगामा कर रहे लोगों ने आरोपी के घर में जबरदस्त तोड़फोड़ की। सूचना पर गांव में पुलिस और PAC के तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक ने भी गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

बाराबंकी जनपद के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव में आई लव मोहम्मद लिखें बैनर को तोड़ने पर हंगामा खड़ा हो गया है, गांव की गली में रस्सी के सहारे दो मकानों से आई लव मोहम्मद का बैनर बांधा था।

आरोप है कि शुक्रवार की देर शाम फैली चर्चाओं के अनुसार स्थानीय चौकीदार धन्नी ने डंडे से रस्सी तोड़कर आई लव मोहम्मद के बैनर को नीचे गिरा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एक समुदाय के लोग मौके पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और नाराजगी जताने लगे।


देखते ही देखते गांव का माहौल तनाव पूर्ण हो गया और इसी दौरान कुछ युवकों ने धन्नी के घर पहुंच कर तोड़फोड़ कर दी। मामले की सूचना मिलते ही सक्रिय हुए अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कई थानों की फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे। हालात पर काबू पाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर दोनों पक्षों से आरोपी सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने रात को ही गांव में पहुंच कर हालातों की जानकारी ली। गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है और गांव को छावनी में तब्दील करते हुए पुलिस हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

यह सारा घटनाक्रम मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top