जानवरों के मांस के भरी दो पिकअप पकड़ने से हंगामा- पुलिस पर पैसे..

जानवरों के मांस के भरी दो पिकअप पकड़ने से हंगामा- पुलिस पर पैसे..
  • whatsapp
  • Telegram

नैनीताल। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अज्ञात जानवरों के मांस से भरी दो पिकअप गाड़ियां पकड़ लिए जाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है, संगठनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस और वन विभाग के कुछ कर्मियों ने पैसे लेकर इन गाड़ियों को चौकी से जाने दिया।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के नैनीताल के कालाढूंगी में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप गाड़ियों को पकड़ लिया, जिनमें अज्ञात जानवरों का मांस भरा हुआ था।

बैलपडाव चौकी क्षेत्र से गुजरते समय पकड़ी गई इन गाड़ियों को लेकर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके की पुलिस और वन विभाग के कुछ कर्मचारियों ने पैसे लेकर जानवरों के मांस से लदी गाड़ियों को चौकी से जाने दिया।


हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस और वन विभाग कर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि बैलपड़ाव चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों और वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से इलाके में अवैध मांस की तस्करी हो रही है।

हिंदूवादी संगठन के नेता मदन जोशी ने दावा किया है कि उनके पास पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पैसों के लेनदेन किए जाने के स्क्रीनशॉट है और पकड़े गए एक युवक ने पुलिस को देने की बात भी कबूल की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top