संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में हंगामा- सपाईयों में जूतूम पैजार

अलीगढ़। आरक्षण दिवस के उपलक्ष में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित किए गए संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में कार्यकर्ताओं के बीच आपस में मारपीट हो गई। मंच पर हुए हंगामे में सपाईयों द्वारा एक दूसरे पर प्रहार किए गए। जिससे समाजवादी पार्टी दोफाड हुई दिखाई दी।
शनिवार को आईटीआई रोड स्थित जुपिटर लॉज में समाजवादी पार्टी की ओर से संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था।
मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी जैसे ही कार्यक्रम में शामिल होने को मौके पर पहुंचे, वैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ बेकाबू हो गई।
जिला और महानगर पार्टी के पदाधिकारियों के बीच कार्यक्रम के आयोजन का श्रेय लेने की होड मची रही। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही मंच पर चढ़े सपाई एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए स्वयं मंच पर काबिज होने का प्रयास करने लगे।
हालात ऐसे हुए कि धक्का मुक्की शुरू होते ही सपाईयों ने एक दूसरे की पिटाई करनी शुरू कर दी। मंच पर हालात बेकाबू होते देख नेताओं ने किसी तरह समझा बुझाकर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को शांत कराया।
राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी ने कहा कि जिस तरह से गर्मी हम इस मंच पर दिखा रहे हैं, बेहतर हो यह गर्मी वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान दिखाई जाए।
उन्होंने कहा कि परिवार में अगर हम इस तरह से लोग आपस में ही लड़ाई करेंगे तो हमारा जन आधार प्रभावित होगा।