निगम हाउस बैठक में हंगामा- विपक्षी पार्षदों ने एजेंडा फाड़कर फेंका

चंडीगढ़। नगर निगम की बैठक में मेयर के विदेश दौरे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा कर सस्पेंड किए गए निगम कर्मियों के पक्ष में आवाज उठाई। इस दौरान मेयर और भाजपा पार्षदों के साथ विपक्षी पार्षदों की जमकर बहस भी हुई।
मंगलवार को चंडीगढ़ में आहूत की गई नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा हो गया, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने विदेश यात्रा पर गई मेयर हरप्रीत कौर बबला को घेरने की कोशिश की, जब मेयर और भाजपा पार्षदों ने विपक्षी पार्षदों को हंगामा करने से रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई।
कांग्रेस पार्षदों को शांत करने के लिए मेयर बबला ने विदेश दौरे के दौरान मिला अवार्ड दिखाया और कहा कि आपके शहर को अवार्ड मिला है और आप शहर के साथ नहीं हो।
इस पर कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम कर्मियों का शोषण बंद करो लिखे पर्चे उठाकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी, इस दौरान मंत्री मनोहर लाल खट्टर के झाड़ू लगाने के विवाद पर भी सवाल उठाए गए। साथ ही इस मामले में सस्पेंड किए गए कर्मचारियों को बहाल करने की डिमांड उठाई।