यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ने फोड़ा पेट्रोल बम-आग लगने के बाद मनाया जश्न

यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ने फोड़ा पेट्रोल बम-आग लगने के बाद मनाया जश्न
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को एक बार फिर से सुर्खियों में लाते हुए स्टूडेंट्स ने छात्रावास के अंदर पॉलिथीन में पेट्रोल भरकर कथित रूप से तैयार किए गए पेट्रोल बम को फोड़ दिया। धमाका होते ही लगी आग के आसपास स्टूडेंट फुलकर कुप्पा होते हुए नाचते कूदते दिखाई दिए हैं। उल्लेखनीय बात यह रही है कि छात्रों ने खुद ही मोबाइल से समूचे घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के अंदर शनिवार की देर रात उस समय चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया जब छात्रों ने एक के ऊपर एक पॉलिथीन रखकर उसके बीच में आग लगा दी।

इस दौरान जब धमाका हुआ तो खुशी के मारे उछल पड़े छात्रों ने नाचते कूदते हुए धमाके का जश्न मनाया। बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्रों ने अपने मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल करते हुए समूचे घटनाक्रम को उसके भीतर कैद किया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। चीफ वार्डन प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इसे एक गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा है कि आग से खेलने जैसी घटना से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।


उन्होंने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर यूनिवर्सिटी में पेट्रोल बम फोड़ने वाले दोषी छात्रों की पहचान की जा रही है।

दोषी पाए जाने पर छात्रों को छात्रावास से सस्पेंड किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन में घटना की बाबत पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास में रह रहे तकरीबन दो सैकड़ा छात्रों को नोटिस जारी कर उनसे स्टेटमेंट मांगा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top