भरभराकर गिरा निर्माणाधीन पुल-मलबे में दबे अनेक मजदूर- रेस्क्यू शुरू

वलसाड। नदी पर बनाया जा रहा पुल सवेरे के समय भरभराकर धडाम से ढह गया है। इस दौरान मौके पर काम कर रहे तकरीबन आधा दर्जन मजदूर गिरे पुल के मलबे में दब गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
शुक्रवार को गुजरात के वलसाड में औरंगा नदी पर आने जाने की सुविधा के लिए निर्मित किया जा रहा पुल भरभराकर धड़ाम से नीचे गिर गया है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस दौरान हुए शोर शराबे को सुनकर आसपास रहने वाले लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि जिस समय निर्माणाधीन पुल भरभराकर नीचे गिरा, उस समय मौके पर काम कर रहे पांच मजदूर गिरे पुल के मलबे में दब गए।स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य शुरू करते हुए चार मजदूरों को मलबे के नीचे से बाहर निकाल लिया, सभी को गंभीर चोटे आई हैं, जिसके चलते सभी को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाकर एडमिट कराया गया है। अभी एक मजदूर के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिसे निकालने का प्रयास लगातार जारी है।


