फिसलन भरी मिट्टी पर बेकाबू पिकअप खुले नाले में गिरी- ड्राइवर...

फिसलन भरी मिट्टी पर बेकाबू पिकअप खुले नाले में गिरी- ड्राइवर...

कानपुर। टेनरी से चमड़े का बुरादा लादकर वजन करवाने को धर्म कांटे पर जा रही पिकअप फिसलन भरी मिट्टी में बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। हादसे में घायल हुए ड्राइवर को उपचार दिलाया गया, क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाल कर रास्ता सुचारु किया गया।

सोमवार को पिकअप चालक साबिर टेनरी से चमड़े का बुरादा लादकर धर्म कांटे पर उसका वजन करने को जा रहा था। इस दौरान रास्ते में नाले के पास फैली मिट्टी में टायर फिसलने से पिकअप बेकाबू हो गई और वह खुले नाले में जा गिरी।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, घटना स्थल पर जमा हुए लोगों ने पिकअप के ड्राइवर को बाहर निकाला, गनीमत इस बात की रही कि ड्राइवर को मामूली चोट आई थी। बाद में क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया।

हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि कानपुर के जाजमऊ नई चुंगी से लेकर सिद्धनाथ घाट तक सुंदरीकरण का काम चल रहा है।

इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आ रही है, जिसके चलते बिजली के खंभे बचाने के लिए नाले को टेढ़ा मिला करके बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से वाहन बेकाबू होकर नालों में फंस रहे हैं‌

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दिनों हुए हादसों में कई लोग घायल हो चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top