बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर-युवक की मौत-ड्राइवर फरार

बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर-युवक की मौत-ड्राइवर फरार

ठाणे। सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने बेकाबू होकर बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सोमवार को ठाणे पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शहर के कपूर बावड़ी ब्रिज के पास हुए हादसे में सड़क पर तेजी के साथ फर्राताऊ भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने बेकाबू होने के बाद वहां से होकर गुजर रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में लेकर उसे टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और एंबुलेंस की टीम ने सड़क पर घायल पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने युवक की लाश पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top