बेकाबू हुई कार पेड़ से टकराई- 2 की मौत- पेड़ के हिस्से को दूर तक....

सुजानगढ़। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद टूटी पेड़ की डाल को लेकर तकरीबन 20 फीट तक दौड़ी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई।
शुक्रवार को सुजानगढ़ गुलरिया का रहने वाला 23 वर्षीय शिवचंद 17 वर्षीय रामनिवास के साथ कार में सवार होकर गुलरिया जा रहा था।
तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरती हुई जा रही कार रास्ते में बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े नीम के पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार सड़क पर तकरीबन 20 फीट तक पेड़ के एक हिस्से को घसीटते हुए ले गई।
हादसा होने के बाद गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और शिवचंद तथा रामनिवास उसके भीतर बुरी तरह से फंस गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

लेकिन उस समय तक शिवचंद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, गाड़ी से निकाले गए रामनिवास को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।