हाईवे पर बेकाबू कार गड्ढे में गिरी- मां बेटे की मौत- तीन गंभीर

हाईवे पर बेकाबू कार गड्ढे में गिरी- मां बेटे की मौत- तीन गंभीर

सहारनपुर। तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान करके लौट रहे परिवार की कार फिरोजपुर हाईवे पर अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे स्थित गहरे गड्ढे में जाकर गिर गई। इस हादसे में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए तीन अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को अंबाला का रहने वाला परिवार उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान करने के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहा था।

फिरोजपुर हाईवे से होते हुए अंबाला जा रही गाड़ी जब देहात कोतवाली क्षेत्र के नंदी फिरोजपुर के पास पहुंची तो बेकाबू हुई कार सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरी। सुखदेव ढाबे के पास हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े।

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में गड्ढे में गिरी कार में फंसे तीन लोगों को निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया। इस हादसे में मां बेटे की मौत हो गई थी, जिनके शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top