यूक्रेनी ड्रोन हमलों में इतने लोगों की मौत, 16 लोग घायल

यूक्रेनी ड्रोन हमलों में इतने लोगों की मौत, 16 लोग घायल

मास्को, क्रीमिया में एक यूक्रेनी ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी यूक्रेन के क्षेत्रीय प्रमुख सर्गेई अक्स्योनोव ने रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर दी।

अक्स्योनोव ने कहा कि यह घटना फोरोस बस्ती के पास हुई जहां फोरोस सैनिटोरियम और एक स्थानीय स्कूल भवन की कई सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं।

अक्स्योनोव के सलाहकार ओलेग क्रायुचकोव ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, "फ़ोरोस स्कूल पर ड्रोन हमले में असेंबली हॉल पूरी तरह नष्ट हो गया और लाइब्रेरी को भारी नुकसान पहुंचा। एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया।"

इससे पहले, रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि किया था कि रविवार को लगभग मास्को समययानुसार 19:30 (1630 जीएमटी) बजे यूक्रेन ने उच्च विस्फोटक हथियारों से लैस ड्रोन का उपयोग करके आतंकवादी हमला किया।

मंत्रालय ने कहा कि यह हमला क्रीमिया के एक रिसॉर्ट क्षेत्र को निशाना बनाकर किया गया जहां कोई सैन्य सुविधाएं नहीं थीं।

Next Story
epmty
epmty
Top