फेडरेशन ऑफ मुज़फ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मे उद्योग बंधु बैठक सम्पन्न

फेडरेशन ऑफ मुज़फ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मे उद्योग बंधु बैठक सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन भवन में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत में फेडरेशन अध्यक्ष नीलकमल पुरी, अंकित संगल, पवन गोयल, द्वारा जिलाधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग जैस्मिन फौजदार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

बैठक का संचालन फेडरेशन के सह-सचिव आशीष गर्ग द्वारा किया गया, जिसके पश्चात बैठक की औपचारिक शुरुआत जीएम, डीआईसी द्वारा की गई।

बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा। कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए इकाइयों में उत्पादन कार्य बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन उद्यमियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखेगा और उचित कदम उठाएगा।

बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि वे उद्यमियों से बैठक कर समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण करें। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि वे संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करें।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित उद्यमियों में राकेश जैन (उपाध्यक्ष), आशीष बंसल (कोषाध्यक्ष), अंकित संगल एवं अंकुर गर्ग (पूर्व अध्यक्ष), के.एल. अग्रवाल, अमित गर्ग, रवि नंदन, पवन कुमार गोयल (अध्यक्ष, आईआईए), जगमोहन गोयल (लघु उद्योग भारती) सहित अन्य उद्यमीगण रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top