खेत में लगी आग में दो युवकों की मौत - गांव में मातम

खेत में लगी आग में दो युवकों की मौत - गांव में मातम

नई दिल्ली। हरियाणा के जींद जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आई है। गांव बड़ौदा में खेत में बने एक कोठे (खेत में बने कमरे) में आग लग गई। इस घटना में दो युवक अशोक और अमरजीत जिंदा जल गए। जब सुबह किसान खेत पर पहुंचे तो उन्हें जली हुई लाशें मिलीं। पूरे गांव में मातम छा गया है।

घटना जींद जिले के गांव बड़ौदा की है, जहां देर रात खेत में बने कमरे में आग लग गई। बताया जा रहा है कि अशोक और अमरजीत खेत में बने कोठे पर ही रुके हुए थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट या चूल्हे से उठी चिंगारी के कारण हो सकती है।

सुबह जब अन्य किसान खेत की ओर गए तो उन्होंने कमरे से धुआं उठता देखा। अंदर जाकर देखा तो दोनों युवक झुलसे हुए मिले। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अशोक और अमरजीत के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि आग कैसे लगी और क्या इसमें कोई अन्य कारण भी शामिल था।

Next Story
epmty
epmty
Top