सीवर लाइन की सफाई में दो मजदूरों के बेहोश हो जाने से मचा हड़कंप

सीवर लाइन की सफाई में दो मजदूरों के बेहोश हो जाने से मचा हड़कंप

सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज दोपहर सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों के बेहोश हो जाने की खबर सामने आई है।

सिविल लाइन पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय महादेव रोड की सीवर लाइन की सफाई की जा रही थी। बताया गया कि सीवर लाइन के चैम्बर मे उतरते ही ठेका कंपनी के दो सफाई कर्मी किशन वर्मा (27) व आदर्श शुक्ला (25) बेहोश हो गये। अन्य सफाई कर्मियों की मदद से दोनो कर्मचारियों को चैंबर से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया।

बताया गया है कि दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

Next Story
epmty
epmty
Top