नहाने गये दो किशोरों की डूबने से मौत- दोनों अपने पिता के इकलौते पुत्र

नहाने गये दो किशोरों की डूबने से मौत- दोनों अपने पिता के इकलौते पुत्र

हमीरपुर। जिले के जलालपुर क्षेत्र में रविवार को नदी में नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक बांदा जिले के बिसंडा गांव निवासी आयुष तिवारी (19) अपने ननिहाल ग्राम भेड़ी डांडा में नाना हरिकिशन द्विवेदी के यहां आया हुआ था। आने के कुछ समय बाद ही आयुष अपने दोस्त पार्थ (14) के साथ भेडीडाडा गांव के किनारे बह रही बेतवा नदी में नहाने चला गया। नहाते समय दोनों किशोर गहराई में चले गए और डूब गये। अन्य दोस्तो ने जाकर गांव में परिजनो की सूचना दी। ग्रामीणो ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए। दोनों किशोर अपने पिता के इकलौते पुत्र हैं। आयुष बीए का छात्र था जबकि पार्थ कक्षा आठ का छात्र बताया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top