आतंकवादियों से लोहा लेते हुए दो जवान हुए शहीद - एक आतंकी भी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कुलगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में दो जवान शहीद हो गए हैं, वही एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में कई दिन से सुरक्षा बलों के जवान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। बताया जाता है कि बीती रात आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं वहीं कई जवान घायल भी हुए हैं । आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सुरक्षा बलों के अभियान में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया है।
बताया जाता है कि भारतीय सेवा की चिनार कोर के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह इस इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। बताया जाता है कि जिस इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है, उस इलाके में घने जंगल, पहाड़ और प्राकृतिक गुफाएं भी हैं जिस कारण सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।