खेलते खेलते गायब हुई दो बहने पानी से भरे गड्ढे में मरी मिली-मचा कोहराम

बुलंदशहर। खेलते खेलते अचानक से गायब हुई दो मासूम चचेरी बहनें पानी से भरे गड्ढे में मरी हुई मिली है, एक साथ दो बच्चों की मौत से घर और परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से निकाले गए दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
रविवार को एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया है कि जनपद के डिबाई थाना क्षेत्र के ग्राम देवी का नगला के रहने वाले सगे भाई मुकेश और ओमवीर सिंह की दो बेटियां 5 वर्षीय डिंपल एवं 7 वर्षीय ज्योति शनिवार की देर शाम खेलते समय अचानक से गायब हो गई थी।
बच्चियों की तलाश में विफल रहे परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को लड़कियों के गायब होने की जानकारी दी थी, सूचना मिलने के बाद अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गायब हुई बच्चियों को रात भर तलाश किया गया।
एसपी देहात में बताया है कि रविवार की सवेरे दोनों बच्चियों के शव गांव के बाहर एक खेत में भरे पानी के गड्ढे से बरामद हुए हैं, प्रथम दृष्टया बच्चियों के खेलते समय पैर फिसल कर गड्ढे में गिर जाने से मौत होने की आशंका प्रतीत हो रही है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
उन्होंने बताया है कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, परिवार की ओर से मामले को लेकर अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।


