घर बना शमशान-मकान में लगी आग में दो बहनों की जिंदा जलकर मौत

घर बना शमशान-मकान में लगी आग में दो बहनों की जिंदा जलकर मौत

सवाई माधोपुर। जनपद के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के गांव में हुए भयंकर हादसे में घर के भीतर सो रही दो बहनों की मकान में लगी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि मौत का निवाला बनी लड़कियों की गर्मी की आग की तपिश से दोनों पैर और जीभ तक पिघल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बुधवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक सवाई माधोपुर जनपद के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के पीपलवाड़ा गांव में हुए भयंकर हादसे में 14 वर्षीय प्रिया अपनी 8 वर्षीय बहन पूजा पुत्री रमेश नायक के साथ मंगलवार की रात घर के भीतर अकेली सो रही थी।आधी रात के बाद अचानक से उनके मकान में आग लग गई। घर के भीतर से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के बादलों के साथ दोनों बच्चियों की चीख पुकार को सुनकर गांव वाले तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

लेकिन उस वक्त तक दोनों बच्चियां बुरी तरह से जल चुकी थी। गांव वाले तुरंत ही दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मदद डिक्लेयर कर दिया। हादसे में मकान के भीतर सो रही दोनों बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। इस हादसे में घर के भीतर बंधी 15 बकरियां भी जल गई है। बताया जा रहा है कि मकान में लगी आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि दोनों बच्चों के पैर और जीभ तक पिघल गई। आग की तपिश से जीभ का हिस्सा जलकर मुंह से बाहर निकल गया था। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top