ईमेल से मिली दो स्कूलों को बम से उडाने की धमकी

ईमेल से मिली दो स्कूलों को बम से उडाने की धमकी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी के दो स्कूलों को बम से उडाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। हालांकि जांच में पुलिस को कोई संदेश वस्तु नहीं मिली है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल और राजधानी के ही द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल के माध्यम से आज बम से उडाने की धमकी मिली। बताया जाता है कि जब स्कूल के स्टाफ ने ईमेल को चेक किया तो बम से उडाने की धमकी पढ़ने के बाद हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। दिल्ली पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि पुलिस और बम निरोधक दस्ता टीम ने स्कूलों की जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top