FIR में टाल मटोल-दो दरोगा सस्पेंड- गायब हुए युवक का मिला शव

अलीगढ़। लापता हुए युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने में टाल मटोल करने और लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई कार्यवाही में दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। 10 दिन पहले घर से लापता हुए युवक के शव को जंगली जानवर नोंच रहे थे।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के हरिदुआगंज थाने में तैनात दरोगा सुरेंद्र कुमार और प्रशांत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हरिदुआगंज थाना क्षेत्र के भूड नगरिया का रहने वाला 23 वर्षीय अबनू 3 नवंबर को नौकरी संबंधी फॉर्म भरने के लिए एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज दफ्तर गया था।
लौटते समय उसने अपनी पत्नी ज्योति को फोन कर देखा झील पर बुलाया था, लेकिन वह वहां पर नहीं मिला था। बाद में मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर उसका फोन भी स्विच ऑफ मिला था।

परिवार ने घटना की बाबत पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन चौकी इंचार्ज ने उसे खोजने में लापरवाही की और 3 नवंबर की घटना 5 नवंबर को दर्ज की। अबनू के लापता होने के बाद परिजन उसकी लगातार तलाश में लगे हुए थे। बुधवार को शेखा झील के पास एक इंसानी कंकाल मिला, जिसके हिस्से गायब थे और मांस को जंगली जानवर खा चुके थे, फिर भी चौकी इंचार्ज प्रशांत और दरोगा सुरेंद्र ने उसे मृतक अबनू का शव मानने से इनकार कर जांच को दूसरी दिशा में मोड़ दिया था।
बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब मृतक की शर्ट, चप्पल और दांत देखकर कंकाल की पहचान अबनू के रूप में की और परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए।
क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और विधायक की मांग पर दोनों दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़कर जांच तेज कर दी है।


