हाईवे पर तेज रफ्तार एंबुलेंस पाम आयल पर फिसलकर ट्रक में घुसी-दो की मौत

जयपुर। अजमेर हाईवे पर हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर तेजी के साथ जा रही एंबुलेंस रोड पर पड़े पाम ऑयल पर फिसल कर बेकाबू होते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र के जयपुर- अजमेर हाईवे पर छीतरौली स्टैंड के पास हुए बड़े हादसे में हाईवे पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए जा रही एंबुलेंस सड़क पर पड़े पाम ऑयल पर फिसल कर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

बताया जा रहा है कि छीतरौली स्टैंड पर पाम ऑयल से भरा टैंकर खड़ा हुआ था, इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने उसमें टक्कर मार दी थी, जिससे टैंकर में भरा पाम ऑयल सड़क पर फैल गया था। इस टक्कर में डंपर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
उसी समय किशनगढ़ की तरफ से मरीज एवं उसके तीमारदारों को लेकर आ रही एंबुलेंस पाम ऑयल पर पहुंचते ही फिसल कर अनियंत्रित हो गई और वह हाईवे किनारे खड़े ट्रक में सामने से घुस गई।
इस हादसे में एंबुलेंस चला रहे 31 वर्षीय सतीश धमनी समेत चार लोग सवार थे, घायल हुए लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान 55 वर्षीय दिनेश कुमारी और 31 वर्षीय वीरम सिंह की मौत हो गई है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एंबुलेंस ड्राइवर तथा अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है।