घर में आग लगने से दो लोगों की हुई मौत- बच्ची गंभीर रूप से झुलसी

घर में आग लगने से दो लोगों की हुई मौत- बच्ची गंभीर रूप से झुलसी

मनीला, फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक घर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी एवं छह साल की एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई।

अग्नि सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन साल की बच्ची और उसकी नानी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आग सोमवार रात करीब 11:55 बजे मेट्रो मनीला के मालाबोन शहर में लगी जिससे पीड़ित घर की दूसरी मंजिल पर फंस गए।

उन्होंने बताया कि छह साल की बच्ची के हाथ, पैर और बाजू बुरी तरह जल गए हैं। उसका इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

दमकलकर्मियों ने एक घंटे से भी कम समय में आग बुझा दी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top