हाईवे पर पेड़ से टकराई बोलेरो कार एक्सीडेंट में दो की हुई मौत

लखनऊ। कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो सवार चार लोग गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को भर्ती कराकर लौट रहे थे, तभी हाईवे किनारे गिरे पेड़ से वाहन जा टकराया।
गौरतलब है कि यह घटना थरुआडीह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-28) की है, जहां देर रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में झगरू शर्मा और उमेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्णा और ईश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और अंधेरे में पेड़ दिखाई नहीं दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन सड़क किनारे पलट गया।सूचना मिलते ही हाटा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना हाटा के प्रभारी ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग एक मरीज को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।