गिरी विकास कार्यों में लापरवाही की गाज- दो पंचायत सचिव सस्पेंड

गिरी विकास कार्यों में लापरवाही की गाज- दो पंचायत सचिव सस्पेंड

सहारनपुर। गांव के विकास के काम में रुचि नहीं लेते हुए लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए जिलाधिकारी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। जिलाधिकारी ने जहां कई कई पंचायत सचिवों के ट्रांसफर किए हैं, वहीं कई विकास पंचायत सचिवों को काम के प्रति सजगता बरतनें की हिदायत भी दी है।

जिलाधिकारी मनीष बंसल की ओर से ग्राम पंचायतों के विकास के काम में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों की कारगुजारी का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

जिलाधिकारी ने जहां एक ओर कई पंचायत सचिवों का ट्रांसफर कर दिया है वही गंगोह ब्लॉक के फतेहचंदपुर धनवा और चांदखेड़ा तथा घाटमपुर के ग्राम पंचायत सचिवों को सस्पेंड कर दिया है।

जिलाधिकारी ने गांवों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद की सभी पंचायतों में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

पंचायत सचिवों को कहा गया है कि गांव में मूलभूत सुविधाओं जैसे नाली और सड़क निर्माण को प्राथमिकता देते हुए रुके हुए विकास के काम को शीघ्र पूरा कराया जाए।

उन्होंने कहा है कि निधियों के व्यय में बरती जाने वाली लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top