फ्लाईओवर के पास पलटी कार से टकराई दो अन्य गाड़ियां- 6 लोग हुए..

फ्लाईओवर के पास पलटी कार से टकराई दो अन्य गाड़ियां- 6 लोग हुए..

एटा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार फ्लाईओवर के ऊपर बेकाबू होकर पलट गई। इसी दौरान उलटी दिशा से आ रही दो अन्य गाड़ियां भी इसके साथ टकरा गई। इस हादसे में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एटा जनपद के पीलुआ थाना क्षेत्र के चौथा मिल स्थित फ्लाईओवर पर हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई जा रही कार फ्लाईओवर के ऊपर बेकाबू होकर पलट गई।


इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अर्टिगा गाड़ी के बाद ब्रेजा गाड़ी भी इस पलटी कार से जाकर टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर मची भारी चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त हुई तीनों गाड़ियों के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में जख्मी हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ तीन गाड़ियों के आपस में भिड़ जाने से मौके पर यातायात जाम के हालात उत्पन्न हो गए।

पुलिस ने क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु किया।

Next Story
epmty
epmty
Top