होर्डिंग लगा रहे यूपी के 2 मजदूरों की 7 वीं मंजिल से गिरने से मौत

नई दिल्ली। सातवीं मंजिल पर होर्डिंग लगने का काम कर रहे 10 मजदूर में से तीन मजदूर नीचे गिर पड़े जिनमें से दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक अस्पताल में भर्ती है।
गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद के दक्षिण बोपल क्षेत्र में एक आवासीय बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर होर्डिंग लगाने का काम करने वाले 10 मजदूर होर्डिंग लगा रहे थे। बताया जाता है कि एक विज्ञापन एजेंसी के लिए यह मजदूर काम कर रहे थे। काम करने के दौरान अचानक से तीन मजदूरों का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण 3 मजदूर सातवीं मंजिल से नीचे आ गिरे।
बताया जाता है कि इनमें से दो मजदूर राज और महेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। बताया जाता है कि दोनों मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे हालांकि अभी तक ही स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उत्तर प्रदेश के किस जिले के यह निवासी थे। पुलिस ने अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।