पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत- तीसरा गंभीर

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत- तीसरा गंभीर

मुरादाबाद। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्त दो कांवड़ियां रास्ते में हादसे का शिकार होकर मौत का निवाला बन गए हैं। हादसे में घायल हुए तीसरे कांवड़िया को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सोमवार को आंवला जनपद के गांव करुआताल के रहने वाले 20 वर्षीय आकाश और माधवराव तथा अमर सिंह श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर वापस लौट रहे थे।

बाइक पर सवार होकर आंवला जा रहे तीनों दोस्तों की मोटरसाइकिल जब मुरादाबाद के लखनऊ- दिल्ली हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पहुंची तो सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

पिकअप की टक्कर लगते ही तीनों कांवड़ियां सड़क पर जाकर गिरे और बुरी तरह से लहू लुहान हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए तीनों कांवड़ियों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने आकाश एवं माधव को मृत घोषित कर दिया है। तीसरे कांवड़िया अमर सिंह का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद घटना की जानकारी उनके परिजनों को देते हुए शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top