बड़े आतंकी हमले से पहले ही ISIS के दो फिदायीन लगे हाथ-IED ब्लास्ट..

बड़े आतंकी हमले से पहले ही ISIS के दो फिदायीन लगे हाथ-IED ब्लास्ट..

नई दिल्ली। आईईडी ब्लास्ट के अंतिम चरण में पहुंच चुके ISIS से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल के दो संदिग्ध आतंकवादियों को आतंकी हमले से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इस्लामिक स्टेट से प्रेरित इन दोनों आतंकवादियों की गिरफ्तारी एक की दिल्ली और दूसरे की मध्य प्रदेश से की गई है।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा हासिल की गई एक बड़ी कामयाबी के अंतर्गत दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि स्पेशल सेल की रेड के दौरान पकड़े गए दोनों आतंकियों के नाम अदनान है, इनमें से एक आतंकी दिल्ली के सादिक नगर से दबोचा गया है जबकि दूसरे की अरेस्टिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से की गई है।

अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी आईईडी ब्लास्ट के अंतिम चरण में पहुंच चुके थे और अभी फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top