सेंट्रल जेल में कहासुनी के बाद दो बंदियों में घमासान- स्टील के मग से..

जयपुर। सेंट्रल जेल के भीतर किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो बंदियों में घमासान हो गया। इस दौरान एक बंदी ने स्टील मग से दूसरे का सिर फोड़कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल हुए बंदी को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को सेंट्रल जेल में बंद दो बंदियों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद आपस में मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे पर लात घूसों से प्रहार किए। इस दौरान एक बंदी ने हाथ में आए स्टील के मग को विरोधी के सिर में मार दिया, जिससे उसके सिर से खून का फव्वारा छूट पड़ा।
बंदी के लहूलुहान होते ही मौके पर पहुंचे जेल कर्मियों ने किसी तरह झगड़े को शांत कराने के बाद सिर फूटने से लहू लुहान हुए बंदी को सेंट्रल जेल के अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज कराया।
लाल कोठी थाने में दोनों बंदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी सेंट्रल जेल से दो बंदियों के दीवार फांदकर भागने का चौंकाने वाला मामला सामने आया था।